*भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर BJP नेत्री उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी…*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद–आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने अपने आवास पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया ।
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। देश की स्वतंत्रता और जल, जंगल, जमीन एवं जनजातीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा #जनजातीयगौरवदिवस घोषित किये जाने पर सभी प्रदेश वासियों को बधाई।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाकर उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आदिवासी समाज से श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को पहले प्रदेश का राज्यपाल बाद में देश की राष्ट्रपति बनाया गया आदिवासी समाज से ही श्री अर्जुन मुंडा जी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे आदिवासी समाज के साथ हर वर्ग और समाज के लोगो को सम्मान देने का काम किया है ।