Breaking News in Primes

शंटिंग के दौरान अलेप्पी एक्सप्रेस बेपटरी, ट्रैक से उतरा इंजन; डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश*

0 113
  • धनबाद
    *शंटिंग के दौरान अलेप्पी एक्सप्रेस बेपटरी, ट्रैक से उतरा इंजन; डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश*
    रिपोटर मिलन पाठक
    *धनबाद :* धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन शंटिंग के दौरान बरमसिया रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
    वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कराया गया।
    डेढ़-दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरे रेल इंजन को वापस ट्रैक पर लाया गया। इस घटना के कारण धनबाद से अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से खुलने की सूचना जारी की गई। बदले समय के बाद यह ट्रेन दोपहर 1:35 बजे रवाना की गई।
    घटना को लेकर बताया गया कि यार्ड से धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म-6 पर ले जाने के लिए अलेप्पी एक्सप्रेस को शंटिंग किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई। खाली रैक होने से उस पर यात्री सवार नहीं थे।
    *डीआरएम ने दिए जांच के निर्देश*
    प्रारंभिक जांच में घटना का कारण अलेप्पी एक्सप्रेस के इंजन (पावर कार) के बफर में तकनीकी गड़़बड़ी बताया गया है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच का निर्देश जारी कर दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!