सिजुआ
जोगता
रिपोटर मिलन पाठक
सिजुआ सेंन्द्र छठ घाट की सफाई को लेकर जुटे सभी ग्रामीण
आज दिनांक 12/11/23 को जोगता स्थित सेन्दर्आ छठ घाट के सदस्यों की कमेटी के सदस्यों ने सेन्दर्आ छठ घाट का निरीक्षण किया जिसमें सेन्दर्आ नदी में पानी नहीं रहने के करण छठ व्रतियों को परेसानी को देखते हुए प्रबंधन से समिति के सदस्यों से वार्ता हुई जिसमें अश्वासन मिला की पूजा से पहले नदी में पानी भरवा दिया जाएगा और जो भी परेसानी है उसे दुर किया जाए गा,जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता सकील अहमद, भाजपा नेता सुरेश महतो, भोला राम, अनुज कुमार सिन्हा,सुखदेव बिदरोही, निर्मल कुमार निषाद,असगर मियां, महेश साव, मन्नु महतो, मुकेश गुप्ता, अजय चौहान,हसीब खान,श्री धर पान्डे, बहादुर भुईया, रवि विद्रोही पप्पू भारती, आजाद अन्सारी, इबरार असरफ,आदी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।