लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
पुलिस की सक्रियता लोकतंत्र हित मे पुलिस की महनत
कटनी /विजयराघवगढ़ -: विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विजयराघवगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन पर विजयराघवगढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनुप सिंह इन दिनों आचार संहिता के परिपालन मे जगह जगह बैरिकेड्स वाहनो की जाच व चालानी कार्यवाही के साथ साथ वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है लोकतंत्र अपना मतदान पूरी निर्भरता के साथ करे चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी गलत कार्य न कर सके इस प्रयास के साथ पुलिस रात दिन अपनी सेवा दे रही है इसी तारतम्य मे आज पुलिस ने पैदल मार्च कर अपना शक्ति प्रदर्शन पूरे पुलिस बल के साथ नगर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। विजयराघवगढ़ थाने से होकर कटनी मार्ग तथा कैमोर मार्ग पर बंजारी मार्ग तक पैदल चलते हुए पुलिस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।विजयराघवगढ़ पुलिस हर तरह से आचार संहिता पालन कराने व शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रही है शांति समिति की बैठक समय समय पर आयोजित कर नगर की समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करती है।।