Breaking News in Primes

गजब : तीन दिनों का था दावा, दस दिनों में भी नहीं बन पायी रानीबांध सड़क

0 290

धनबाद

गजब : तीन दिनों का था दावा, दस दिनों में भी नहीं बन पायी रानीबांध सड़क

रिपोटर मिलन पाठक

 

*धनबाद :* दुर्गापूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों के पट शनिवार को खुल गए। मेला घूमने वाले भी अपने-अपने घरों से निकल गए हैं। दुर्गापूजा की भीड़ का दबाव सिटी सेंटर-बरवाअड्डा सड़क नहीं झेल पा रही है।

रानीबांध के समीप अधूरी सड़क पर जाम लग रहा है। इस सड़क को तीन दिनों में बनाने का दावा पथ निर्माण विभाग कर रहा था। शनिवार को दस दिनों बाद भी रानीबांध के समीप सड़क नहीं बन पाई है।

रानीबांध के समीप जलजमाव से निपटने के लिए वहां सड़क को ऊंचा किया जा रहा है। पिछले महीने लगातार हो रही बारिश की वजह से काम धीमी गति से चल रहा था, लेकिन बारिश छूटने के बाद भी रानीबांध के पास काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि अभी दस दिन और इसके पूरे होने में लगेंगे। इतने दिनों तक लोगों को परेशानी झेलनी होगी।

*सिटी सेंटर से मेमको मोड़ तक जगह-जगह गड्ढे*

सड़क निर्माण के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं। सिंफर गेट के समीप दो गड्ढे खोदने की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है। दुर्गापूजा की भारी भीड़ में गड्ढे खतरनाक भी हो गए हैं। थोड़ी सी लापरवाही यहां जानलेवा हो सकती है। यहां अंडरग्राउंड ड्रेन निर्माण किया जा रहा है।

*दुर्गापूजा के बाद तकनीकी टीम करेगी निरीक्षण*

रानीबांध के समीप जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए डीसी ने एक टीम का गठन किया है। टीम की अगुवाई पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता करेंगे। इसमें आईआईटी के इंजीनियर, निगम के इंजीनियर शामिल हैं। यह टीम दुर्गापूजा के बाद स्थल निरीक्षण कर इसका स्थाई समाधान खोजेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!