गोंडवाना में पकड़ा गया गांजा तस्कर
जीआरपी पुलिस ने आमला में किया गिरफ्तार, जनरल कोच में चल रही थी चेकिंग
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल। आमला जीआरपी ने गोंडवाना एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान नागपुर के एक युवक से सवा लाख कीमत का गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। युवक जनरल कोच में यात्रा कर रहा था।
जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों जीआरपी की तरफ से ट्रेनों और प्लेटफार्म पर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश में राज्य में अवैध रूप से नगदी रुपए, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि के परिवहन पर जिला प्रशासन की तरफ से नजर रखी जा रही है।
कीमती धातु और उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किए जाने के उद्देश्य से वितरित किए जाने वाले उपहार आदि के संबंध में संदिग्धों को चेक भी किया जा रहा।
ऐसे पकड़ा गया तस्कर
पाटिल के अनुसार, रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म और ट्रेनों की सघन चेकिंग के लिए वे आमला में प्लेट फार्म नंबर 3/4 पर पहुंचे। ट्रेन नंबर. 12409 गोंडवाना एक्स रेलवे स्टेशन आमला के प्लेट फार्म नंबर 4 पर आकर खड़ी होने पर ट्रेन को चेक करते समय जनरल कोच मे पुलिस को देख एक व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा। वह अपना काला बैग लेकर हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे पकड़ कर ट्रेन की सीट पर बैठाया गया। संदेही से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम आमीन खान पिता उत्तम डाहाट (30) निवासी रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर- 14 तहसील काटोल जिला नागपुर (महा.) का होना बताया। उसके पास मिले बैग कि चैन खोलने पर बैग में अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक कि बोरी के अंदर एक छोटा पैकेट व एक बड़ा पैकेट जिसे पीले रंग की टेप से चारो और से लपेटे हुए दिखाई दिया था।
दोनों पैकेटों के बारे में पूछने पर संदेही ने गांजा होना बताया। गांजे की तस्दीक पैकेट को खोलकर चेक किया गया। मादक पदार्थ गीला गांजा होना पाया गया। गांजा रखने और परिवहन करने का लाइसेंस पूछने पर उसने कोई जानकारी नहीं दी।अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी आमीन खान का कृत्य धारा 8/20/ एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी से 6 किलो 50 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 1लाख 20, हजार – रुपए आंकी गई।