11 हजार मीटर लंबी चुनर लेकर मां छौले बाली के द्वार पहुंचे भक्त
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार को मध्यम गुप द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालु 11 हजार मीटर लंबी चुनरी को हाथों-हाथ लेकर 18किमी दूर स्थित मां छौले वाली के मंदिर पहुंचे गुच के संयोजक जमुना सेन तथा नापाध्यक्ष सविता अपने परिवार के साथ साथ माता की पूजन अर्चना कर कर चुनरी अर्पित की दोपहर साढे़12 बजे सांची रोड स्थित माता मंदिर से यात्रा यात्रा प्रारंभ की गई जिसमें ढोल नगाड़ों के-साथ बैड घोड़े ऊंट दुल दुल घोड़ी नृत्य दल सहित अन्य दल शामिल थे नाचते गाते और माता के जयमारे लगाते हुए भक्त लगभग चार घंटे की पैदय यात्रा कर खंडेरा स्थित मंदिर पहुंची चुनरी यात्रा का नगर सहित पहुंची चुनरी यात्रा का नगर सहित गांवों में
श्रद्धालुओं ने फूलों की बरसा कर स्वागत किया है