गैरतगंज के बूढ़ागंज एसएसटी चेक प्वाइंट पर जप्त की गई 1,13,000 रु की नगदी
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन
2023 को लेकर 9 अक्टूबर से
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आचार संहिता पूरी तरह प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जिले में गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गैरतगंज अनुभाग में एसएसटी प्वाइंट बूढ़ागंज में जांच के दौरान एसएसटी टीम द्वारा रू. 1,13,000/- नगदी की ज़ब्ती की गई।