Breaking News in Primes

सिलवानी से कांग्रेस के देवेंद्र पटेल और भाजपा के उम्मीदवार रामपाल सिंह राजपूत के बीच होगा रोचक मुकाबला,

0 138

सिलवानी से कांग्रेस के देवेंद्र पटेल और भाजपा के उम्मीदवार रामपाल सिंह राजपूत के बीच होगा रोचक मुकाबला, उदयपुरा सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र पटेल गडरवास बीजेपी के नये चेहरे नरेंद्र शिवाजी पटेल को देंगे सीधी टक्कर।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।कांग्रेस पार्टी द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची भारी मशक्कत के बीच जारी कर दी गई है।जिसमें रायसेन जिले की सिलवानी सीट से जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल और उदयपुरा सीट से वर्तमान विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।जबकि सांची अजा और भोजपुर सीट पर प्रत्याशियों को होल्ड पर रखा गया है।जल्द ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन सीटों पर दिग्गज नेताओं को टिकट देकर चुनाव को दिल चश्प मुकाबले के लिए उतार सकते हैं।मालूम हो कि भोजपुर सीट पर भाजपा कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी के फिलहाल पत्ते नहीं खोले हैं।उदयपुरा सीट से जहां बीजेपी ने किरार समाज से नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल नये चेहरे को चुनावी महासंग्राम में टिकट देकर उतार दिया है।वहीं कांग्रेस से पुराने उम्मीदवार वर्तमान विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास को टिकट दिया है।दोनों पार्टियों कांग्रेस भाजपा ने जातीय समीकरणों को साधते हुए उदयपुरा बरेली सीट पर किरार, पुरविया ठाकुर राजपूत बहुल समाज के वोटों को अपने पाले में करने यह उम्मीदवार जनता के बीच जाएंगे।उदयपुरा सीट से कांग्रेस से जहां विधायक देवेंद्र सिंह पटेल उनके पुत्र नरेंद्र सिंह पटेल बाबू जी के नाम टिकट की दौड़ में शामिल थे। इसके अलावा संजय मसानी सहित एक दर्जन दावेदार शामिल थे।लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास को ही यहां से अपना योग्य प्रत्याशी बनाया है।सिलवानी बेगमगंज सीट से एक बार फिर कांग्रेस के पुराने प्रतिद्वंदी देवेंद्र पटेल तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर को चुनाव में कड़ी चुनोती देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!