प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 9 सेक्टर अधिकारियों को जारी किए कारण बताओ सूचना पत्र
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में शनिवार को जिले की चारों विधानसभाओं के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 9 सेक्टर अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं राष्ट्रीय महत्व के कार्य को गंभीरता से ना लेकर निर्देशों की अवहेलना करने पर लोक सेवा प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-32 निर्वाचन संचालन नियम और मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने सिलवानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर अधिकारी नरेन्द्र लोधी प्राचार्य शास.उ.मा.वि. साईखेड़ा तहसील सिलवानी, नरेश रघुवंशी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिलवानी, केएल शर्मा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम रायसेन, सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर अधिकारी एसके मालवीय कार्यपालन यंत्री पीएचई रायसेन तथा अशोक ठाकुर उपयंत्री भवन लोक निर्माण विभाग पीआईयू रायसेन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसी प्रकार भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर अधिकारी डॉ राजीव जैन वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्य कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र औबेदुल्लागंज तथा डॉ देवेन्द्र सिंह जादौन वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय औबेदुल्लागंज और उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर अधिकारी आरके कैथल जिला खनिज अधिकारी एवं डॉ सतीश चौरे खण्ड पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी औबेदुल्लागंज को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। इन सभी संबंधित सेक्टर अधिकारियों को तीन दिवस में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं कि क्यों ना संबंधितों के विरूद्ध निर्वाचन संचालन नियम तथा मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।