punjab ! भारत पाकिस्तान सरहद पर बीओपी चौतरा और कसौवाल पोस्ट पर सोमवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई। जवानों को ड्रोन की भनक लगने पर उनकी ओर से तत्काल रिएक्शन देते हुए ड्रोन पर फायरिंग की गई। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इस संबंधी बीएसएफ तथा पुलिस की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि चौतरा पोस्ट पर सोमवार देर रात 9:30 बजे 58 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए एक ड्रोन की गतिविधि दर्ज की, जिसकी हाइट 800 मीटर से 900 मीटर के बीच थी। इस दौरान जवानों ने उस पर तीन राउंड फायर किए और एक रोशनी वाला बम दागा। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया।
Video News : भारतीय जनता पार्टी को शर्म आनी चाहिए, निशा बांगरे
इसी तरह सोमवार देर रात बीएसएफ की कसौवाल पोस्ट पर तैनात 113 बटालियन के जवानों ने सरहद के पास 150 मीटर की ऊंचाई पर एक उड़ते हुए पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि को नोट किया। ड्रोन से निकल रही लाइट को देखते हुए उस पर 02 इलू बम (रोशनी वाले बम) और 5.56 मिमी इंसास राइफल से 23 राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।