शादी विवाह सीजन:अप्रेल में कुछ मुहूर्त जुलाई में शुरू होगी शादियां
बाजार में आई तेजी: लग्नसरा में जमकर खरीदारी महंगाई: सोने-चांदी के दामों में आया उछाल
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।लंबे समय बाद फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया। अप्रेल महीने में कुछ ही मुहूर्त है।इसके बाद दो महीने कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। जुलाई के बाद से लग्नसरा की शुरुआत के साथ जमकर खरीदी होगी। इससे पहले तक शादियों के मुहूर्त नहीं थे। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन पूरे होते ही धड़ल्ले से शादी के बाद कुछ मुहूर्त है जिसे लेकर तैयारियां चल रही है। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि अप्रेल आधा बीतने के बाद 28 अप्रेल तक शादियों के मुहूर्त है, कई घरों में शहनाई बजेगी।
अप्रेल के दूसरे पखवाडे में विवाह मुहूर्त शुरू होते ही बाजार में भी खासी रंगत दिखने लगी है। हालांकि यह कुछ दिन ही रहेगी। जुलाई माह के बाद से तेजी आ जाएगी। दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों से लेकर विवाह संबंधित अन्य सामग्री की बिक्री बढ़ गई है। बाजारों में इस समय काफी भीड़ है।इसके पहले रमजान के बाद ईद से पहले कपड़ा बाजार चमक देखी गई थी।
सराफा बाजार में सोने की खनक
वहीं शादियों के शुभ मुहूर्त को देखते हुए सर्राफा बाजार रायसेन में भी सोने खनक कम नहीं हो रही है। सराफा व्यापारी गोविंद सोनी प्रदीप सोनी, संजू सोनी राहुल कपिल गुप्ता शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सराफा बाजार में सोना-चांदी खरीदने वालों की भीड़ लगातार जारी है। इलेक्ट्रिॉनिक बाजार और खाद्य सामग्री का बाजार भी गुलजार है।
सोने-चांदी के दाम में उछाल जारी
सराफा व्यापारियों के मुताबिक शादी के मुहूर्त के साथ ही सोना-चांदी के दाम में अचानक उछाल आया है। इससे पहले 12 अप्रेल को सोने में 1 हजार तथा चांदी में 2 हजार रुपए उछाल आया था। तब सोना प्रति 10 ग्राम 74 हजार 200 रुपए पर पहुंच गया था।जबकि चांदी 80 हजार रुपए पहुंच गई थी। अब 17 अप्रेल को फिर से सोने व चांदी के दाम में उछाल आया है। सोना-चांदी के व्यापारी चंद्रमोहन गोयल विशाल पवैया ने बताया कि अब सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार 200 रुपए हो गया है जबकि चांदी 81 हजार 200 रुपए प्रति किलोग्राम है।