मिक्सर मशीन ने कुचला बुजुर्ग महिला को तोड़फोड़ हंगामा देखकर एसडीएम पुलिस मौके पर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
19 अप्रैल 2024
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन आज सुबह मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे दिव्यांग बुजुर्ग महिला को मिक्सर मशीन ने कुचला मिक्सर मशीन में आने से महिला की मौके पर ही मौत गुस्साए परिजनों ने मिक्सर मशीन में की तोड़फोड़ और मचाया जमकर उत्पाद हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने की भरपूर कोशिश की महिला के परिजनों का कहना है कि मिक्सर मशीन के मालिक को बुलाने की कर रहे थे मांग तब सभी प्रशासन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी परिजनों को समझने की कोशिश कर रहे थे कोशिश लगभग आधे घंटे बाद परिजन माग गय इसके बाद बुजुर्ग महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे पाटन देव मंदिर से वन मंडल उत्पादन केंद्र के रोड में डामर गिट्टी मिक्स करने वाली मशीन ने दिव्यांग 55 वर्षीय महिला को रोंडा महिला ट्राई साइकिल से सड़क पार कर रही थी इसी दौरान मशीन महिला के ऊपर चढ़ गई और मौके पर ही मौत हो गई