Breaking News in Primes

*मुंबई दिल्ली रेलवे मार्ग स्खलन से ट्रेक पर गिरे पत्थरों को लेकर 4 घंटे रहा बाधित*

0 18

*मुंबई दिल्ली रेलवे मार्ग स्खलन से ट्रेक पर गिरे पत्थरों को लेकर 4 घंटे रहा बाधित*

ब्लॉक संवादस्त ओम सोनी

विगत दो दिनों से जारी लगातार भारी वर्षा से कोटा मुंबई रेलवे ट्रेक पर दरा नाल में रेलवे लाइन पर भूस्खलन से गिरे पत्थरों से ट्रेक बाधित हो गया बारिश से बड़े बड़े पत्थर पटरी पर आ गिरे।
प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 4 बजे से रेल यातायात हुआ ठप्प सभी ट्रेन 4 घंटे से अधिक देरी से चली ट्रेक की सफाई होने तक रेलों का आवागमन बाधित हुआ। कोटा, दरा, रावठा रोड आलनिया, मोड़क रामगंजमंडी,भवानी मंडी शामगढ़ स्टेशनों पर ट्रेनो को रोका गया जिनमे इन ट्रेनों का परिचालन हुआ है बाधित ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल मेल रामगंज मंडी पर ट्रेन नंबर 19020 देहरादून एक्सप्रेस दरा स्टेशन पर
ट्रेन नंबर 12416 इंटरसिटी दरा रेलवे आउटर पर
ट्रेन नंबर 12941 पारसनाथ शामगढ़ स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12955 जयपुर सुपर भवानीमंडी स्टेशन पर
ट्रेन नंबर 61616 कोटा नागदा मेमू कोटा स्टेशन पर रोका गया वहीं ट्रेन नंबर 61624 कोटा चौमहला को दाढ़ देवी स्टेशन पर रोका गया।
*कंवलपुरा–दरा रेलखंड पर तेज वर्षा से पत्थर गिरने से प्रभावित रेल यातायात बहाल*
सौरभ जैन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी कोटा के अनुसार 03 सितंबर
कोटा मंडल के कंवलपुरा–दरा रेलखंड पर आज तड़के तेज वर्षा के कारण ट्रैक पर पत्थर गिरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस घटना के कारण प्रातः लगभग 04.00 बजे से 08.40 बजे तक अप एवं डाउन दोनों लाइन पर परिचालन अवरुद्ध रहा और कुछ गाड़ियों का संचालन विलंबित हुआ। सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कण्ट्रोल रूम पहुँच कर स्थिति का आकलन कर तकनीकी दल को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। ट्रैक पर गिरे पत्थरों को हटाने के बाद प्रभावित खंड का गहन निरीक्षण एवं संरक्षा जांच की गई। सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के उपरांत गाड़ियों का संचालन प्रतिबंधित गति से शुरू किया गया।
रेल प्रशासन ने समयबद्ध प्रयास कर यातायात को सुरक्षित ढंग से बहाल किया तथा सभी प्रभावित गाड़ियों को सावधानी पूर्वक प्रतिबंधित गति से संचालित कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई और रेलों का परिचालन सुचारु किया गया।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!