Breaking News in Primes

मानवता खत्म : वेंटिलेटर पर बेहोश एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न

दर्दनाक खबर : पुलिस की 8 टीमों ने 800 CCTV फुटेज खंगाली 

0 302

मानवता खत्म : वेंटिलेटर पर बेहोश एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न

 

दर्दनाक खबर : पुलिस की 8 टीमों ने 800 CCTV फुटेज खंगाली

 

उत्तरप्रदेश । गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर बेहोश एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की 8 टीमों ने 800 CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी दीपक (25), जो ICU में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था, को गिरफ्तार कर लिया.

 

घटना 5 अप्रैल को हुई थी और शिकायत 14 अप्रैल को दर्ज की गई थी. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर SIT गठित की गई, जिसने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर 18 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया. आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

 

#Gurugram #SexualAssualt #AirHostess

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!