Breaking News in Primes

कलेक्टर ने संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

0 109

हेडलाइन

कलेक्टर ने संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

10 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल कराएंगे मतदान

 

प्राइम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़

अजीमुदिन अंसारी

 

कोरिया 15 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत 10 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल एवं 1-1 मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों द्वारा आगामी 7 मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया के लिए सभी महिला मतदान दलों को जिला पंचायत के ऑडिओरियम में एवं दिव्यांग व युवा मतदान दलों को सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को ध्यान से समझने और किसी भी तरह की शंका होने पर निःसंकोच उसका समाधान कराने कहा। कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने को कहा। कलेक्टर ने मतदान दलों को प्रत्येक मतदान अधिकारी के कार्याे-मतदाता सूची चिन्हित प्रति से मिलान, मतदाता पर्ची, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, पर्ची जमा कर वैलेट जारी करने तथा मतदान कंपार्टमेंट में मत डालने की प्रक्रिया से व्यवहारिक रूप से अवगत कराया और बेहतर कार्य संपादन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!