कलेक्टर दुबे के निर्देश पर एसडीएम द्वारा उपार्जन केन्द्रों का किया जा रहा है निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 13 अप्रैल 2024
जिले में हो रही बेमौसम बारिश को देखते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार सभी एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ और चना उपार्जन केन्द्रों वेयरहाउसों का सतत् निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रहीं हैं। जिससे कि किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाई जा रही उपज को सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर दुबे के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 13 अप्रैल को भी सभी एसडीएम ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए वेयरहाउस संचालकों प्रबंधकों को किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाई जा रही उपज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।