विवाद: तीन दिन में कलेक्टर ने जांच पूरी करने के निर्देश दिए
डॉक्टरों और सीएमएचओ के
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
बीच विवाद की जांच करेंगी जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया
रायसेन।जिला अस्पताल में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री और महिला डॉक्टरों के बीच हुए विवाद का मामला कलेक्टर अरविंद दुबे तक जा पहुंचा था। इसके बाद कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा इस मामले की बारीकी से जांच जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया को सौंपी और तीन दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि महिला डॉक्टरों की तरफ से सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री के विरुद्ध खराब गलत व्यवहार करने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। जबकि सीएमएचओ ने प्रसूती प्रसवोत्तर केंद्र की ओटी में जाले लगने की बात महिला डॉक्टर से की थी।
संबंधित जो वीडियो सामने आए हैं, उनकी जांच होगी
इस संबंध में जांच अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया का कहना है कि इस मामले से संबंधित जो वीडियो सामने आए हैं ।उनकी हर पहलू की जांच की जाएगी।साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अस्पताल में क्या कमी पाई गई, जिस पर यह विवाद हुआ।एक महिला डॉक्टर ने तो सारी हदें पार करते हुए जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को भृष्ट करार देते हुए मोटी रकम देकर कुर्सी हासिल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।