Breaking News in Primes

त्योहारी-शादियों के सीजन की भीड़: चैत्र नवरात्रि शुरू 11 को मनाएंगे ईद

0 204

त्योहारी-शादियों के सीजन की भीड़: चैत्र नवरात्रि शुरू 11 को मनाएंगे ईद

नवरात्रि ईद और शादियों की

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

खरीदारी के लिए बाजार में भीड़18 अप्रेल से शुरू होंगे शादी ब्याह

रायसेन। चैत्र नवरात्रि और मुस्लिमों के ईद पर्व और आगामी 18 अप्रेल से फिर आरंभ हो रहे शादियों के मुहूर्त की वजह से खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ रही है।बाजार में जगह- जगह लगी दुकानों पर नवरात्रि व गुड़ी पड़वा के पूजन से जुड़ी सामग्री ईद के लिए सिवइयां कपडे जूते चप्पलें और शादियों के लिए लोग कपड़े आदि खरीदने बड़ी संख्या में बाजार में पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को भी शहर के बाजार में लोगों को भीड़भाड़ की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां यह बता दें कि 9 अप्रेल को गुड़ी पड़वा चैती चांद व हिंदू नवसंवत्सर के साथ चैत्र नवरात्रि आरंभ हुए।पूरे नौ दिनों तक भक्त शक्ति संचय के लिए मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन पाठ और उपासना व आराधना करेंगे। वहीं मुस्लिम समाज के चल रहे रमजान का भी मंगलवार को 29 वां रोजा हो गया। यदि 10 अप्रेल को ईद का चांद दिखता है तो संभावित 11 अप्रेल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं 18 से 22 अप्रेल तक एक बार फिर से शादी ब्याह के मुहूर्त है ।जिसके लिए बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि बाजार में खासी चहल- पहल व भीड़भाड़ देखी जा रही है।चैत्र नवरात्रि ईद और शादियों के सीजन की खरीदारी के लिए मंगलवार को बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

पहले रमजान और अब नवरात्रि की वजह से महंगे हुए फल

चैत्र नवरात्रि और बीते 29 दिन से चल रहे मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वाले ज्यादातर इस्लामिक लोग अपने शरीर को तराई देने के लिए फलों का सेवन कर रहे हैं। इससे बाजार में तरल फलों की मांग बढऩे से इनके दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।

दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई ईद

दाऊजी बोहरा समाज द्वारा पवित्र माह रमजान पाक 30वें रोजे के बाद ईद का त्यौहार बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। दाऊदी बोहरा समाज की मस्जिद जमाली हाल में सूरज की पहली किरण के साथ कल सुबह समाज के लोगों ने ईद की विशेष नमाज अदा की।नमाज अदा करते वक्त दोनों हाथ उठाकर मौला ताला सेअच्छे भाई चारे के पैगाम का संदेश दिया।

इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की दिल्ली मुबारकबाद दी। इसके पश्चात ईद की दावत दी गई। सेवइयां खीर खुर्रम में और मिठाई खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी ।गरीब यतीमों को भी खैरात दी गई।इस मौके पर दाऊदी बोहरा समाज के अध्यक्ष अबुल हसन फखरी समाजसेवी बोहरा समाज मुल्ला लियाकत अली जावेद भाई जुजर भाई डॉ अलमदार फखरी अब्बास हसन फखरी असगर भाई बुरहानुद्दीन शब्बीरूद्दीन मुस्तफा फखरी सहित बोहरा समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!