सुदामा चरित्र वर्णन के साथ कथा का हुआ समापन भंडारा आज।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
सीधी जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत डांगा -खड़ौरा के प्रसिद्ध मंदिर मां चंडी देवी जो कि चंदवार माता के नाम से प्रसिद्ध है माता मंदिर समिति एवं गांव क्षेत्र के सहयोग से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवी मंदिर प्रांगण में भागवत कथा संपन्न हुई। यह भागवत कथा शुभारंभ 1 अप्रैल से शिव मंदिर महान से कलश यात्रा के साथ किया गया था। पूरे 1 सप्ताह तक क्षेत्र में संचारित भागवत कथा का समापन विगत 7 अप्रैल को सुदामा चरित्र वर्णन के साथ किया गया जहां पर कथा श्लोक के साथ सुशोभित झांकियां सजाया जाकर कथा के साथ नित्य नाट्य के रूप में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। यह मनमोहक प्रस्तुति कथा प्रेमियों को झूम गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दे। जहां पर सुदामा पात्र के द्वारा कल प्रस्तुति का प्रदर्शन कर सभी के मन को मोह लिया। संचारित उक्त कथा का विशाल भंडारा कन्या भोज के साथ आज आयोजित किया जा रहा है आयोजक समिति एवं गांव के प्रतिष्ठित जनों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने लोगों से अपील की गई है।