Breaking News : पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी किन्नर, हिमांगी सखी
वाराणसी । महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। लोकसभा चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी से टिकट दिया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने आजमगढ़ बलिया से भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं । हिमांगी सखी अगले सप्ताह काशी पहुंचेंगी और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है।