Breaking News in Primes

सोनी समाज का होली एवं पारिवारिक मिलन समारोहआयोजित, सोनी समाज 

0 158

सोनी समाज का होली एवं पारिवारिक मिलन समारोहआयोजित, सोनी समाज

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

की धर्मशाला एवं अजमीढ़ देव की प्रतिमा स्थापना की मांग ने पकड़ा जोर, 7 मई को लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने के लिए ली शपथ

रायसेन रायसेन जिला मुख्यालय पर शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर में सोनी समाज का पारिवारिक होली रँगपंचमी मिलन समारोह एवं स्वरूची भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सोनी समाज के महिला पुरुषों युवाओं ने भाग लिया ।इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल तिलक लगाकर होली रगपंचमी पर्व की बधाई दी। इस होली रंगपंचमी पारिवारिक मिलन समारोह में समाज के लोगों द्वारा सोनी समाज की धर्मशाला एवम अजमीढ़ देव की प्रतिमा स्थापना की मांग की है। समाज ने निर्णय लिया की इसके लिए राज्य शासन से शासकीय भूखंड लेकर समाज एवं जन प्रतिनिधियों की मदद से धर्मशाला बनाई जाएगी ।अजमीढ़ देव की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। समाज के सभी महिला पुरुषों को महिला संगीत के बीच वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर सोनी ने शपथ दिलाई की 7 मई को लोकतंत्र के पर्व में सोनी समाज के सभी मतदाता परिवार सहित मतदान करेंगे। कार्यक्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!