Breaking News in Primes

गरीबों को राशन दुकान पर 3 साल से गोदामो में रखा पुराना सड़ा और घुना हुआ गेहूं भेजा बरेली के खरगोन में 132 टन गेहूं 

0 128

गरीबों को राशन दुकान पर 3 साल से गोदामो में रखा पुराना सड़ा और घुना हुआ गेहूं भेजा बरेली के खरगोन में 132 टन गेहूं

 

 

वितरित होने गरीबों के पास पहुंचा ,घुना हुआ गेहूं देखकर राशन दुकानों पर भडके गरीब

रायसेन।जिले की राशन दुकानों पर गरीब हितग्राहियों को वितरित किए जाना वाला सड़ा और घुना गेहूं का कोई नया मामला नहीं है।पहले भी जिलेभर की राशन दुकानों पर कुछ इसी तरह की शिकायतें कलेक्टर अरविंद दुबे के सामने पहुंच चुकी है। करीब 2 महीने पहलेतहसील रायसेन की अन्य दुकानों पर भी घुना और सड़ा हुआ गेहूं गरीबों को वितरित किया गया था। गरीबों को वित्त होने वाला यह गेहूं की क्वालिटी ऐसी थी कि इंसान तो क्या जानवर भी इसे नहीं खाते। हाल ही में तहसील बरेली के कस्बा खरगोन में 132 टन बना हुआ और सड़ा हुआ गेहूं को वितरित करने के लिए भेजा गया ।इस मामले में इस बार काफी तूल पकड़ लिया।बताया जाता है कि यह गेहूं पिछले 3 साल से गोदाम में रखा हुआ था ।यह सड़ा घुना गेहूं बड़ी बाड़ी के और बरेली के गोदाम का है ।इस मामले में कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करते हुए नॉन के अधिकारी और बड़ी के प्रबंध

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!