Breaking News in Primes

ठाकुर बाबा के मेले का हुआ भव्य आयोजन

0 225

ठाकुर बाबा के मेले का हुआ भव्य आयोजन 

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी क्राइम रिपोर्टर

 

रायसेन सांची विकासखंड के अंतर्गत कायमपुर एवं निनोद स्थित मेले का भब्य आयोजन वैसे तो अपने देश भारत में त्योहारों को मनाने की अलग-अलग परंपराएं है। विभिन्न क्षेत्र में लोग प्राचीन परंपराओं के अनुसार त्योहार मनाते चले आ रहे है। दीवानगंज के पास ग्राम कायमपुर मैं होली के दूसरे दिन और ग्राम नीनोद में होली के तीसरे दिन एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। सांची विकासखंड अंतर्गत के ग्राम कायमपुर और ग्राम निनोद में ठाकुर बाबा का प्राचीन स्थान है। कायम पुर में होली के दूसरे दिन भाईदूज और ग्राम निनोद में होली के तृतीय दिवस ठाकुर बाबा के यहां पर हर वर्ष राई नृत्य का आयोजन होता है। दोनों गांवो में ठाकुर बाबा के स्थान पर ग्रामवासी सबसे पहले पूजा आरती करते हैं। इसके बाद राई नृत्य चालू होता है। यहां की ऐसी मान्यता है कि यदि जिस साल यहां पर राई नृत्य नहीं किया जाता उस साल गांव में कोई ना कोई आपदा आ जाती है। वहीं इन दोनों स्थानों की एक विशेषता है कि होली पर्व के बाद की गई पूजा में ठाकुर बाबा को चढ़ाए हुआ प्रसाद श्रद्धालुओं को हाथों में नहीं नहीं लेते बल्कि फेंककर दिया जाता है। श्रद्धालु प्रसाद को झेल कर प्राप्त करते हैं। कायम पुर में बुधवार को और निनोद में गुरुवार को ठाकुर बाबा की पूजा-अर्चना कर राई नृत्य का आयोजन कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठाकुर बाबा के यहां जो भी मन्नत मांगते हैं, वह पूरी होती है इसलिए यहां पर प्रत्येक वर्ष होली के बाद राई नृत्य होता है। हर साल अलग-अलग जगह से राई नृत्य लाई जाती है। इस साल राई नृत्य करने वाली 7 नृत्यांगनाएं आई हैं। ठाकुर बाबा के यहां पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। हमारे यहां कई बरसों से यह परंपरा चली आ रही है दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

निनोद सरपंच हरिओम मीणा राजू ठाकुर लेख राम मीणा यशवंत सिंह ठाकुर मुकद्दम बैजनाथ सिंह राजगीर धाकड़ र रघुवीर सिंह ठाकुर कालूराम ठाकुर एवं निनोद के समस्त धर्मप्रेमी बंधु एवं कायमपुर सरपंच प्रतिनिधि राकेश जनपद प्रतिनिधि गुलशेर लोधी एवं कायमपुर मेला समिति अध्यक्ष नरपत सिंह ठाकुर छोटे राम पंडा एवं समिति के सदस्य एवं समस्त धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!