Breaking News in Primes

उपसरपंच संगठन महासमिति के जिला अध्यक्ष जनता से लोकसभा चुनाव में100%बोट करने की अपील

0 277

उपसरपंच संगठन महासमिति के जिला अध्यक्ष जनता से लोकसभा चुनाव में100%बोट करने की अपील

 

हिंदुस्तान की गूंज

ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार शर्मा

 

शहडोल। जिले के उपसरपंच संगठन महासमिति जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने शहडोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जनता अपील करते हुए कहा कि जिले के समस्त मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है की दिनांक 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में 100% भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें आपका एक वोट देश का भविष्य तय करेगा जिले के समस्त मतदाताओं से निवेदन है कि किसी के बहकावे में ना आते हुए स्वयं निर्णय लेते हुए अपना मतदान करें शिक्षित कर्मठ एवं योग प्रत्याशियों का हीं चयन करें ऐसे प्रत्याशी का चयनित करें जो जिले के विकास के लिए उपलब्धि एवं जिले में कौन-कौन सी कमी है जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है एवं उन आवश्यकताओं की पूर्ति व विकास कैसे करेगा बता सके की बनने के बाद जिले के विकास के लिए कौन-कौन सा कार्य करेगा क्योंकि यह पूछना आपका अधिकार है एवं बताना व अपने वादों पर खरा उतरना प्रत्याशियों का कर्तव्य निश्चित ही प्रत्याशियों को अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का चार्ट जारी करना चाहिए जिससे मतदाता के समझ में बात आनी चाहिए कि हमारा चयनित सांसद हमारे क्षेत्र के लिए क्या-क्या करेगा हमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार कैसे उपलब्ध होगा उपसरपंच संगठन महासमिति की समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित उपसरपंचों से निवेदन है कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाने में शासन प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा यह चुनाव का पर्व शांति भाईचारे एवं निष्पक्ष संपन्न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!