नाम निर्देशन के पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामनिर्देशन पत्र।
कांग्रेस से कमलेश्वर,भाजपा से राजेश दाखिल किये नामांकन फॉर्म।
अरविंद सिंह परिहार
निर्वाचन अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 सीधी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा लोकसभा सदस्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए नामनिर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जहां आज नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पहले दिन 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ने नाम निर्देशन फॉर्म जमा किए। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री प्रहलाद पटेल, राधा सिंह के विशेष उपस्थिति में नामांकन सभा आयोजित कर लाव लस्कर के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच नामांकन फॉर्म दाखिल किया। वही इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल द्वारा सादगी के साथ जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह व दो अन्य साथियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। इस तरह आज 20 मार्च को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। बताते चले की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने बड़े ठोक बजा कर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है जहां कडे मुकाबले की संभावना है। एक ओर जहां भाजपा की लहर है वही प्रत्याशी बनाए गए डॉक्टर राजेश मिश्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी डॉक्टरी सेवा काल में इन्होंने अपनी अलग पहचान बना रखी है। पार्टी में रहकर सभी वर्गों से सामाजिक सद्भावना के साथ जुड़े हुए हैं। जिससे उनकी लोकप्रियता संसदीय क्षेत्र में कम नहीं आंकी जा सकती। वही कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाए गए कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार के पुत्र हैं पिता की मृत्यु के बाद एक दशक यानी दो पंचवर्षीय 2013व2018मे सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं। जिन्हें इस वर्ष 2023 में भाजपा की विश्वामित पाठक के हाथों मात खानी पड़ी है। 2018 में 15 महीने की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। इनके पिता स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के काफी ग़रीबी थे। सरल स्वभाव तथा सामाजिक समरसता के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय थे जिनके नाम से आज उनके पुत्र कमलेश्वर पटेल किसी परिचय के मोहताज नहीं है ओबीसी वर्ग से ताल्लुकात रखने वाले श्री पटेल 2018 में बनी कांग्रेस सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए थे। इस दौरान इन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ विकास के कार्य भी किये। जिस कारण क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता कम नहीं आकी जा सकती। जिस कारण सीधी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। साथ ही अभी दोनों पार्टियों के नेताओं में पार्टी छोड़ने की हर लगी हुई है निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन फार्म दाखिल होने की संभावना है नाम निर्देशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 नियत की गई है जिस दिन 3 बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकते हैं। इस बीच यदि कोई प्रभावशील व्यक्ति जिन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दिया है चुनाव मैदान में आ जाता है तो संबंधित पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।