Breaking News in Primes

महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

0 232

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक*

 

कटनी – 14 मार्च को नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता सम्माननीय एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक के प्रथम चरण (बिलहरी मोड झिंझरी) में निर्माणाधीन एलआईजी एवं एमआईजी आवासों के मूल्य निर्धारण, व्ययन की प्रक्रिया, आवेदन पत्र एवं शर्तो के अनुमोदन, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी घटक के द्वितीय चरण (प्रेमनगर खिरहनी) में निर्माणाधीन एलआईजी आवासों के मूल्य निर्धारण, व्ययन की प्रक्रिया, आवेदन पत्र एवं शर्तो के अनुमोदन, केपी शर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री के विरूद् प्राप्त शिकायत की जाॅच एवं आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई । इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू अवकाश जायसवाल शशिकांत तिवारी जयनारायण निषाद सुमन राजू माखीजा तुलसा गुलाब बैन उपायुक्त पीके अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा प्रभारी निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति उपयंत्री जेपी बघेेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!