“किरंदुल पालिकाध्यक्ष द्वारा यादव समाज एवं डड़सेना कलार समाज के भवन निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़ा वर्ग समूह में आने वाली बड़ी सामाजिक संगठन किरंदुल के यादव समाज एवं डड़सेना कलार समाज के सामाजिक भवन निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को नगरपालिका परिषद किरंदुल द्वारा पूर्ण करते हुए वार्ड क्रमांक 16, गांधीनगर में नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष बालसिंह कश्यप, पार्षद अमृत टण्डन, कीर्तनीया राणा, गायत्री साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आबंटित भू-खण्ड का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर यादव समाज किरंदुल के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिव लक्ष्मीता यादव, उपाध्यक्ष भोजराम यादव, कोषाध्यक्ष सविता यादव, डड़सेना कलार समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार शार्दूल, सचिव के.पी. सिन्हा, उपाध्यक्ष सुशील सिन्हा, कोषाध्यक्ष लोमन सिन्हा सहित यादव समाज एवं डड़सेना कलार समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधि गण, नगरपरिवार के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।