गौहरगंज में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
शिविर में 1563 लोगों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार
जिले के औबेदुल्लागंज विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौहरगंज में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री बीएमओ डॉ अमृता जीवने सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
शिविर में 1563 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल तथा AMIIS मेडिकल कॉलेज भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजों का उपचार किया गया।
इस शिविर में लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया गया और अंगदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करें वाले स्वास्थ्य कर्मियों आशा कार्यकर्ता आशा सुपरवाइजर एएनएम सीएचओ तथा चिकित्सकों को पुरस्कृत भी किया गया।