सफलता की कहानी-
अनीता बाई हर महीने दिव्यांग पेंशन मिलने से हैं खुश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन06 मार्च 2024
रायसेन नगर के वार्ड नम्बर-01 नरेपुरा निवासी अनीता बाई दिव्यांग पेंशन की राशि मिलने से खुश है उन्हें हर महीने निःशुल्क राशन भी मिलता है। अनीता बाई ने दिव्यांग पेंशन और निःशुल्क खाद्यान्न के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब जनों को ध्यान में रखकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनकी भरण-पोषण की समस्या दूर हो गई है।