Breaking News in Primes

औबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दंत चिकित्सा प्रारंभ

0 222

औबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दंत चिकित्सा प्रारंभ

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 22 फरवरी 2024

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज में अब दांतों के उपचार की सुविधा प्रारंभ हो गई है। अब औबेदुल्लागंज सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के दंत रोगियों को उपचार हेतु भोपाल या अन्य निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। औबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंटल चेयर सहित अन्य उपकरण,तीन दंत चिकित्सकों की उपलब्धि के साथ 21 फरवरी से प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृता जीवने एवं अन्य दंत चिकित्सक डॉ अंशो पटेल डॉ राजश्री रेवास्कर की उपस्थिति में सीनियर दंत चिकित्सक डॉ दयानिधि बरूआ द्वारा ग्राम इटायाकलां निवासी 17 वर्षीय दंत रोगी शिवांग नागर के दांतों की जांच की गई और उनके एक खराब हुए दांत को निकालकर दंत उपचार किया गया। अब ऐसे सभी दंत रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज में दंत चिकित्सा की सतत् सुविधा तथा सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!