“एन.एम.डी.सी किरंदुल द्वारा एक्सीक्यूटिव प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल परियोजना में बैला क्लब के तत्वावधान में दिनांक 14.2.2024 से एग्जीक्यूटिव प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच 2 का आयोजन स्थानीय फुटबॉल ग्राउंड में मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में शुरू किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही है। यह मैच 8-8 ओवरो का डे एंड नाईट खेला जा रहा। दिनांक 21.02.2024 को लीग का अंतिम मैच सिल्वर स्टोर्मस और गोल्डन ग्रेडिएटर टीम के मध्य खेला गया। बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) की कप्तानी में सिल्वर स्टोर्मस टीम ने मजबूती के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की। राजू राठी को मैंन ऑफ द मैच दिया गया। जीत का श्रेय कप्तान माधव ने टीम को देते हुए कहा कि निश्चित ही इस तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन अधिकारी खिलाडि़यों में एक टीम भावना विकसित करने में अहम योगदान दे रहा है। इससे न केवल शारीरिक, मानसिक विकास होता है बल्कि अधिकारियों में चुस्ती-फुरती बढ़ने से अपने कार्यक्षेत्र में वे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच किमसन किंग्स, सेवेज स्कोर्पियन्स, वर्क्स वंडर्स और शॉफ्ट स्ट्राईर्क्स के मध्य खेला जाएगा। दिनांक 23.02.2024 को प्रीमियर लीग का अंतिम और फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान विशेष रूप से पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक सहित एस.के.घुणावत, बिपुल पाण्डेय, जीतेन्द्र ठाकरे, सत्येन्द्र गोंड, महेश साम्वेटा एवं अन्य बैला क्लब सदस्य उपस्थित थे।