Breaking News in Primes

किरंदुल में गुम हुए पांच वर्षीय बालक को किरंदुल पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला

0 590

“किरंदुल में गुम हुए पांच वर्षीय बालक को किरंदुल पुलिस ने एक घंटे खोज निकाला”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरन्दुल मेन मार्केट निवासी विनोद सोनी का 05 वर्षीय पुत्र जो की जूनियर के जी में पढ़ाई करता है। आज दिनांक 20.02.2024 को स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन करने के बाद भी बालक का कुछ पता नही चलने पर विनोद सोनी द्वारा अपने पुत्र के गुम होने की सूचना थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू को दोपहर 03.39 बजे देने पर थाना प्रभारी किरन्दुल द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए, शहर की सीसीटीवी को खंगालकर व टीम तैयार कर किरन्दुल व कैम्प चोलनार से आसपास के गांवों शहर में पता तलाश हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त गुम बालक को दोपहर 04.17 बजे किरंदुल से 12 किलोमीटर दूर ग्राम समलवार में ढूंढ निकाला गया। इस तरह किरंदुल पुलिस की सजकता से गुम बालक को मात्र 38 मिनट में बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। अपने कलेजे के टुकड़े को आँखों के सामने पाकर माता पिता के चहरे खिल उठे । उक्त कार्यवाही में थाना किरंदुल में पदस्थ- सहायक उप निरिक्षक सोमारू राम कडती, प्रधान आरक्षक नरेश मंडल, आरक्षक विक्रांत साहू, रामलाल ओयामी और पदमनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!