मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*नगर के हाल हुवे बेहाल कोई देखने वाला नही*
धामनोद:- नगर में पिछले कई दिनों से कई कॉलोनी व मोहल्लों में जलप्रदाय नही किया गया अभी गर्मी की शुरुवात भी ठीक से नही हुई है और नगर के ये हाल है जब पता करने की कोशिश की गई कि जलप्रदाय क्यो प्रभावित है तो पता चला कि नर्मदा नदी में पानी का जल स्तर कम हो जाने से जलप्रदाय प्रभावित हो रहा है अब नगर परिषद के जो कर्मचारी जलप्रदाय का काम देख रहे है उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नदी का जलस्तर कम होते ही स्थिति को संभाले परंतु आज की तारीख में नगर अनाथ सा हो गया लगता है क्यो की ना कोई देखने वाला है और ना कोई सुनने वाला है नगर भाजपा व कांग्रेस की राजनीति का शिकार होता साफ दिखाई दे रहा है जो 9 पार्षद एक हो कर नगर के विकास की बात करते दिख रहे थे उनके वादों की भी हवा निकल गई लगता है ना जनप्रतिनिधि जनता की सुध ले रहे है ना अधिकारी अब नगर को राम भरोसे छोड़ दिया गया है