रायसेन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 08 फरवरी 2024
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन स्थित रानी अवंतीबाई परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में विधायक प्रतिनिधि जमना सेन सहित स्थानीय जनप्रतिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिविर में नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए।
शिविर में मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
रायसेन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।