शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई
हम आपको बता देना चाहते हैं कि एक ऐसा रोजगार सहायक जो की गोहपारु में पदस्थ है ग्राम बड़कोडा के स्थानीय निवासी ने शिकायत भी प्रशासन से की सूत्रों के अनुसार और भी कई ऐसे मामले ग्रामीण जनों के जो की सामने आए हैं जिससे वह ग्रामीणों से पैसे की मांग करते हैं परंतु इन रोजगार सहायक दादूराम साहू के ऊपर पता नहीं किसका हाथ है जो कि उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हो पा रही है अब देखना यह है कि कब तक ग्रामीणों को रोजगार सहायक का मनमाना राज से छुटकारा कब मिलेगा