Breaking News in Primes

शासन की योजना आरबीएसके से यशवी को मिला नया जीवन परिवार में आई खुशियां

0 147

शासन की योजना आरबीएसके से यशवी को मिला नया जीवन परिवार में आई खुशियां

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 07 फरवरी 2024

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

रायसेन जिले की गौहरगंज जिले के ग्राम अमोदा की निवासी यशवी मंडली पिता उमेश मंडली आयु 2 वर्ष 6 माह जो जन्म से ही हृदय रोग (दिल के छेद) से ग्रसित थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह यशवी का इलाज स्वयं करवा सके। विपत्ति की ऐसी घड़ी में शासन की आरबीएसके योजना यशवी के माता-पिता के लिए वरदान साबित हुई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉ सैय्यद ओवेस शरीफ़ एवं डॉ सुमनजीत द्वारा जब आंगनवाड़ी में यशवी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तब उन्हें ज्ञात हुआ कि यशवी हृदय रोग से ग्रसित है। फिर आरबीएसके टीम द्वारा यशवी का योजना अंतर्गत निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सीबीएमओ डॉ अमृता जीवने और जिला डीईआईसी मैनेजर प्रियंका चौहान की सहायता से यशवी का निःशुल्क ऑपरेशन भोपाल के बसंल अस्पताल में करवाया गया। यशवी का माता निकिता मंडली ने बताया कि जब उन्हें बेटी के हद्य रोग के बारे में पता चला तो वह अवाक रह गए। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह यशवी का इलाज करा पाएं। उन्होंने सरकार स्वास्थ्य विभाग और आरबीएसके टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुसीबत के समय में आरबीएसके योजना मददगार बनी और भोपाल में निजी अस्पताल में बेटी का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। आज उनकी बेटी पूर्णतः स्वस्थ्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!