सरकारी दफ्तर में नहीं है अग्निशामक यंत्र गर्मी के सीजन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
में आगजनी होने पर रिकॉर्ड नष्ट
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
होने अंदेशा,कुछ विभागों में अग्निशामक यंत्र शोपीस बनकर लटके,जिला प्रशासन का नहीं ध्यान
रायसेन।गर्मी का तापमान अब आहिस्ता -आहिस्ता बढ़ता जा रहा है। छोटी सी लापरवाही बड़ी आगजनी की दुर्घटना में बदल सकती है।लेकिन रायसेन जिला मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों में गर्मी से राहत पाने के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं।इन विभाग प्रमुखों ने आगजनी की घटनाओ से निपटने दीवारों पर अग्निशमन यंत्र को लगवाना मुनासिब नहीं समझा है। जिन दफ्तर में लगे हैं विभाग प्रमुखों ने उनका दोबारा से रिफिल भी नहीं कराया है।ऐसी स्थिति में सरकारी दफ्तरों में हरदम आगजनी का1खतरा बना रहता है।वहीं कुछ दफ्तरों में बिजली के तार बेतरतीब तरीके से लटके हुए हैं। जिससे उनको शॉर्ट सर्किट का डर भी बना रहता है। बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार अफसर इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में अभी भी आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए हैं।हालांकि जिन दफ्तरों में अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं उनकी सर्विस नहीं हो सकी है।साथ ही वह यंत्र जंग खा रहे हैं।वहीं कई जगहों के गैस सिलेंडर एक्सपायरी डेट के लटके हुए हैं।वहीं शासन सरकारी स्कूलों आंगनबाड़ियों में भी अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दे चुके हैं।इसके बाद भी प्रशासनिक व्यस्था पर कोई सुधार नहीं किया है।ऐसी स्थिति में किसी भी शासकीय दफ्तर में आगजनी की घटना हो जाती है तो आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मुश्किल पड़ सकती है।इस घोर लापरवाही के चलते सरकारी विभागों के रिकार्ड को भारी नुकसान हो सकता है।कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिकार्ड आबकारी विभाग तहसीलदार एसडीएम कार्यालय के रिकार्ड दस्तावेजों के साथ को भारी नुकसान हो सकता है।
यहां रिकार्ड को आग में जलकर भारी नुकसान भी हो सकता है।
एक्सपायरी का भी अता पता नहीं
मुख्यालय के जिला अस्पताल को छोड़कर अन्य सरकारी प्रायवेट कोचिंग संस्थानों पर एक्सपायरी डेट के टँगे हुए हैं कार्बन डाई ऑक्साइड के सिलेंडर लटके हुए हैं।यहां के कर्मचारियों ने बताया कि अग्निशमन यंत्रों की हर महीने सही देखभाल नहीं हो पाती।रिफिल भी नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं कर्मचारियों को दफ्तरों में आगजनी की घटना होने पर आग बुझाने कर्मचारियों को ट्रेनिंग तक नहीं दी गई।ताकि समय रहते आगजनी को रोका जा सके।
आमजनों को नुकसान
किसी भी शासकीय कार्यालय में आज देने की घटना होने पर सिर्फ विभाग को ही नहीं बल्कि आग से लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विभाग की योजनाओं से लेकर तमाम तरह के यह दस्तावेज सरकारी दफ्तरों की फाइलों में सुरक्षित जमा किए जाते हैं। यह रिकॉर्ड बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं।आग लगने की घटना से लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
रात्रि में होती है अक्सर आगजनी घटनाएं
सरकारी विभागों के दफ्तर अक्सर दिन में खुले रहते हैं। रात्रि के समय यह सरकारी दफ्तर चौकीदारों के भरोसे छोड़ देते हैं। कोई दफ्तरों में लिखा पढ़ी वाले कक्ष को बंद कर दिया जाता है। जिससे गोपनीयता बनीं रहे।शार्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं अक्सर रात्रि में होती हैं।