146 ऑपरेटर को भी 4 माह का मानदेय नहीं ऑपरेटर ने पंजीयन से किया इनकार
जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
कृषक सेवा सहकारी समितियों को अब तक नहीं हुआ हम्माली और उनके कमीशन का भुगतान
रायसेन। सहकारी सोसाइटियों को वर्ष 2022-23 और 2023- 24 की हमारी एवं कमीशन की राशि का भुगतान अब तक नहीं हो सका है लगभग 9 करोड़ की राशि का भुगतान अटका हुआ है ।इसीलिए इसका भुगतान करवाने के लिए सोसाइटियों के कर्मचारी अध्यक्ष ज्योति चंद्र नामदेव के नेतृत्व में पिछले 2 साल से संघर्ष कर रहे हैं आप फिर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है ।इतना ही नहीं गेहूं खरीदी के दौरान जिले की 113 सोसाइटी में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पिछले 4 माह से वेतन अब तक नहीं मिला है। इस कारण उन्होंने 5 फरवरी से शुरू होने वाले गेहूं खरीदी का पंजीयन काम करने से साफ इनकार कर दिया है ।ऐसी स्थिति में समिति प्रबंधकों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बात कर चुके हैं ।लेकिन उनकी समस्या का निराकरण अब तक नहीं हुआ है ।मध्य प्रदेश सरकारी समिति कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष ज्योति नामदेव ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन के अंतर्गत जिलेभर की करीब 113 सोसाइटी आती हैं ।इनके द्वारा 2022-23 एवं 2023- 24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर,मूंग धान का उपार्जन किया गया था ।लेकिन जिला नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अब तक ना तो कमीशन दिया गया और ना ही हम्माली की राशि का भुगतान हो सका है। जिससे समिति प्रबंधक बेहद परेशान है।
इनका कहना है
अब तक दो करोड़ रुपए का कर दिया भुगतान
हम्माली और कमीशन की राशि के रूप 2 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया है बाकी राशि का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा ।पंकज बोरसे जिला नागरिक आपूर्ति निगम रायसेन