Breaking News in Primes

नगर पालिका परिषद में बजट का टोटा विकास कार्य हुए ठप,

0 231

नगर पालिका परिषद में बजट का टोटा विकास कार्य हुए ठप,

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लाले 18 में से 13 पार्षदों ने नपा अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

 

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

रायसेन। नगर पालिका परिषद में इन दोनों पार्षदों में आपसी खींचतान का माहौल है ।विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।बजट के अभाव में कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लाले पड़ रहे हैं।

वर्तमान में नगर पालिका की सियासत गरमा गई है 18 पार्षदों में से 13 पार्सल में नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इनमें भाजपा कांग्रेस और निर्धारित पार्षद भी शामिल है लंबन हुए इन पार्सलों का आरोप है के है कि नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड एक 11 और 13 और 14 के ठेकेदारों को ही भुगतान कर रही है ।बाकी वार्डों में साफ सफाई से लेकर बिजली पानी के इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं ।पार्षदों का आरोप है कि नपाध्यक्ष और उनके पति विकास कार्यों में काफी हस्तक्षेप करते हैं। इतना ही नहीं विकास कार्यों के नाम पर आया बजट फिजूल खर्ची में ज्यादा हो रहा है।

मालूम होगी नगर पालिका में अब राजनीतिक खींचतान बढ़ती जा रही है पार्षदों और नाम नापा अध्यक्ष और उनके पति पर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।आलम यह है कि एक सप्ताह में कलेक्टर को नाराज पार्षदों ने तीन से चार बार ज्ञापन दे चुके हैं ।कभी नगर पालिका अध्यक्ष पति पर काम के हस्तक्षेप को लेकर शिकायत की जाती है तो कभी वार्डों में विकास कार्यों में पक्षपात करने को लेकर ।कांग्रेस पार्षद व नपा में नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला का यहां तक कहना है कि नगर पालिका परिषद की बैठक हर 3 महीने में बुलाई जाना चाहिए ।लेकिन फिलहाल 8 महीने में बुलाई ही नहीं गई है। इतना ही नहीं मीडिया को बैठकों से कोसों दूर रखा जाता है ।शहर के वार्ड 18 में से वार्ड 1,11,13 और14 में नगर पालिका अध्यक्ष उनके पति के विरोध में मोर्चा खोल रखा है ।इनका कहना है कि रायसेन शहर के वार्ड 111 13 और 14 में चल रहा है विकास कार्यों के ठेकेदारों को भी भुगतान किया जा रहा है ।दूसरे वार्ड में नहीं ।विरोध कर रहे पार्षदों में कांग्रेस बीजेपी और

निर्दलीय पार्षद भी अब शामिल हो चुके हैं।

विकास कार्यों में कर रहे हैं पक्षपात…

रायसेन शहर के वार्ड 11 और 13 व 14 में चल रहे निर्माण कार्यों के ही ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है ।बाकी वार्डों में भुगतान न होने की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पति दिनभर नगर पालिका अध्यक्ष के चेंबर में बैठकर कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं ।।-मीना दीपेंद्र सिंह कुशवाह नगर पालिका उपाध्यक्ष

जरूरी बैठकर नहीं कराई जातीं

नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला का कहना है कि बैठक हर 3 महीने में होना चाहिए ।लेकिन 8 महीने में भी नहीं हुई है यह सबकुछ नगर पालिका अध्यक्ष की मनमानी के कारण हो रहा है। जबकि नियम अनुसार तय समय सीमा में परिषद की बैठक कराया जाने से सभी पार्षद अपने वार्डों से संबंधित प्रस्ताव रखकर अपनी बात रख सकते हैं।

पार्षदों का गणित :कांग्रेस के 8 भाजपा के सात पार्षद

रायसेन शहर की नगरपालिका में 18 वार्ड है ।इस बार चुनाव में कांग्रेस के 8 भाजपा के सात पार्षद जीते हैं। इनके अलावा तीन निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं । कांग्रेस के पास फिलहाल एक पार्षद ज्यादा होने के बाद भी वार्ड 13 से भाजपा पार्षद सविता जमुना सेन अध्यक्ष चुनी गई है ।उन्हें तीन निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिल गया था ।इस तरह से कांग्रेस के मुकाबले एक पार्षद कम होने के बाद भी भाजपा अपने अध्यक्ष बनने में सफल हो गई थी ।जबकि भाजपा के कई अध्यक्ष पद के दावेदार अपने ही वार्ड में चुनाव हार गए थे ।नगर पालिका अध्यक्ष पद पर ओबीसी महिला के लिए आरक्षित था ।इस दौरान भाजपा के पास भी कोई दूसरा विकल्प नहीं था ।इसलिए सविता सेन को ही भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।

उपाध्यक्ष और पार्षदों के आरोप

नपा अध्यक्ष ने आरोपों को नकारा

रायसेन शहर के वार्ड 11, 13 और 14 में ही निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं ।यह आरोप बिल्कुल सही नहीं है ।विकास कार्य तो सभी वार्डों में कराए जा रहे हैं ।फंड की कमी से फिलहाल विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं ।मेरे पति जमना सेन द्वारा काम में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता किया जाता। मैं अपने निर्णय खुद स्वतंत्र रूप से लेती हूं ।सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे ।इन आरोपों की राजनीति बिल्कुल सही नहीं है ।सविता सेन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रायसेन

कांग्रेस के अलावा भाजपा पार्षद भी नपा अध्यक्ष के विरोध में….

कांग्रेसी ही नहीं बल्कि भाजपा के और निर्दलीय पार्षद भी नपाध्यक्ष के विरोध में शामिल है ।नपा उपाध्यक्ष के वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से पार्षदों को सड़कों पर उतरकर झाड़ू लगाना पड़ा था ।और नालियों का मलबा साफ करना पड़ा। यह कैसा विकास हो रहा है।यह बड़े शर्म की बात है।

किरण राजकिशोर सोनी वार्ड 5 कांग्रेस पार्षद

मैं विधायक प्रतिनिधि हूं इस नाते नपा में आता हूं…

मैं विधायक प्रतिनिधि हूं। इस नाते नगर पालिका परिषद में आता हूं।नपा द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करता हूं ।और जरूरत होने पर अधिकारियों को सुधार के लिए भी कहता हूं ।जमुना सेन नगर पालिका अध्यक्ष पति

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!