बाड़ी जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सीईओ ने की ग्राम स्तर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
पर संचालित योजनाओं विकास कार्यो की समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में ही दो ग्राम रोजगार सहायकों को एससीएन और तीन पंचायत सचिवों के निलंबन आदेश जारी किए
रायसेन 03 फरवरी 2024
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सफल क्रियान्वयन हो विकास और निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण हों इसके लिए जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही जनपद स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को बाड़ी जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष प्रभा पटेल उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर तथा जिला पंचायत सीईओ भदौरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बाड़ी विकासखण्ड अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम स्तर पर संचालित शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। इस दौरान जिन ग्राम पंचायतों की प्रगति कम पाई गई उन ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान अत्यंत कम प्रगति वाली ग्राम पंचायत गडरवास के ग्राम रोजगार सहायक राकेश कुमार ठाकुर तथा ग्राम पंचायत खण्डराज के ग्राम रोजगार सहायक बलवंत सिंह धाकड़ को जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैठक में ही कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। इनके अतिरिक्त योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत मालझिर के पंचायत सचिवों भगवन सिंह चौहान ग्राम पंचायत भोंडिया की पंचायत सचिव अर्चना धाकड़ ग्राम पंचायत मोकलवाडा के पंचायत सचिव सुरेश कुमार ठाकुर के निलंबन संबंधी आदेश जारी किए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी उपयंत्री सहायक यंत्री विकासखण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास एनआरएलएम को लक्ष्य अनुसार प्रतिपूर्ति किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति में सुधार नहीं आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अच्छा कार्य करने पर पुस्कृत किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ ने मध्यान्ह भोजन को चखकर जानी गुणवत्ता
जिला पंचायत सीईओ भदौरिया द्वारा गत दिवस गैरतगंज जनपद के ग्राम हरदौट में शासकीय माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन को चखकर गुणवत्ता जानी। साथ ही छात्र-छात्राओं से भी मीनू अनुसार नियमित मध्यान्ह भोजन वितरित होने की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन समय पर वितरित हो यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों को वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का सैम्पल भी रखा जाए।