निर्वाचन लोकसभा-2024
लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश
बैतूल/लोकसभा निर्वाचन के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित इस समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्यालय की गाईड-लाईन के अनुक्रम में सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षय जैन एडीएम श्री जय प्रकाश सैय्याम संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद एसडीएम आदि उपस्थित थे।
श्री अहमद ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक में अधिकारियों के प्रशिक्षण, स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता अभियान को विभिन्न प्रचार माध्यमों से किए जाने के संबंध में की गई तैयारियों की अद्यतन जानकारी पर चर्चा की गई। इसके बाद ही मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई।