घोटाले के लगे आरोप की जांच में हो रही अनियमितता, उपसंचालक को बचाने में लगा विभाग ?
उपसंचालक डॉ जी. डी. वर्मा के ऊपर पहले भी लग चुके भ्रष्टाचार के आरोप !
मनीष कुमार राठौर / 8109571743
भोपाल / धार । मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों को किस प्रकार से संरक्षण दिया जाता है इसके एक नहीं अनेकों उदाहरण अब सामने देखने के लिए आ रहे हैं । पशुपालन विभाग जिला धार में पदस्थ डाॅ.जी.डी.वर्मा, उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं धार जो की पूर्व में भी नीमच जिलें में रहते हुए सरकारी योजनाओं में अनियमित और घोटाले को लेकर कई आरोप लगा चुके हैं परंतु उन आरोपों की पूर्ण निष्ठा से जांच नहीं होने के कारण बार-बार छोड़ दिए जाते हैं । वहीं अब फिर से एक जांच इन अधिकारी की चल रही है जिसमें राज्य पशुपालन विभाग ने माना की अनियमितता हुई है अब देखना होगा कि पशुपालन विभाग भोपाल इस जांच को कितनी ईमानदारी से पूर्ण करता है ?
वही धार कार्यालय में पदस्थ श्रीमती अमिता सोलंकी,सहायक वर्ग-3 जो कि लेखा शाखा का कार्य करती है इनकी मनमाने तरीके से कार्य करने, शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियोे से अभद्रतापूर्वक आचरण करने, अधिकारियों/कर्मचारियोे के स्वत्वों का मुंहमांगी अग्रिम राशि न दिये जाने पर लंबित रखना, अधिकारियों/कर्मचारियोे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना एवं भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त होने जैसे कई नियम विरोधी कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे है वही दूसरी ओर इन तथ्यों के प्रकाश में आने पर अधिकारियों/कर्मचारियोे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सितम्बर 2023 में शिकायत की थी, जिसकी जांच डाॅ.जी.एस.डाबर, संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, इन्दौर संभाग इन्दौर द्वारा की जाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये 2 माह की अवधि व्यतीत होने के बाद अभी दोषी अधिकारियों को बचाने का जांच को गोल मटोल घुमा कर भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
जी डी वर्मा उप संचालक धार
वही नही अधिकारियों/कर्मचारियोे द्वारा क्षैत्रीय विधायक को प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से भी मुख्यमंत्री और म.प्र.शासन, भोपाल को डाॅ.जी.डी.वर्मा, उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला धार एवं कार्यालय में पदस्थ श्रीमती अमिता सोलंकी, सहायक वर्ग-3 के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु 07.01.2024 को प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद भी उपरांत भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पत्र एवं प्रस्तुत जांच पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियोे में रोष व्याप्त है । डाॅ.जी.डी.वर्मा,उप संचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं,जिला धार एवं कार्यालय में पदस्थ श्रीमती अमिता सोलंकी, सहायक वर्ग-3 की दमनकारी कार्यवाही बढ़ती जा रही है । विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियोे द्वारा इनके विरूद्ध अविलम्ब कार्यवाही नहीं किये जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन किये जाने की मंशा व्यक्त की है ।
क्या कहना है ।
जांच रिपोर्ट आई है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को कोई नहीं बचायेगा । जो भी कार्यवाही हो सकती वो जरूर की जाएगी ।
लखन पटेल मंत्री पशुपालन विभाग
कॉल किया गया था जानकारी देने से बचाने के लिए किसी प्रकार का कोई जवाब नही दिया गया ।
राजेंद्र कुमार डायरेक्टर पशुपालन विभाग भोपाल
कॉल किया गया परंतु कॉल नही उठाया न कॉल वापस किया गया ।
जी डी वर्मा उप संचालक धार पशुपालन विभाग