Breaking News in Primes

दिव्य दरबार के साथ श्रीमद भागवत कथा, की भव्य कलश यात्रा

0 265

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*दिव्य दरबार के साथ श्रीमद भागवत कथा, की भव्य कलश यात्रा*

 

*राहुल बाग के विशाल पंडाल में दिव्य दरबार -श्रीमद भागवत कथा 2फरवरी से 9फरवरी तक*

 

कटनी -: राहुल बाग में आगामी 2 फरवरी से 9 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार का विराट आयोजन किया जा रहा है। संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करेगे तथा दिव्य दरबार में स्वीकृत अर्जी पर लोगों की समस्या का समाधान भी करेगें। श्रीमद् भागवत कथा धार्मिक आयोजन हेतु भव्य कलश यात्रा शुक्रवार 2 फरवरी दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगी।कलश यात्रा घंटाघर से प्रारंभ होकर सराफा बाजार कपड़ा बाजार सिल्वर टिकियामल चौराहा गर्ग चौराहा खिरहनी फाटक से होकर राहुल बाग पहुंचेगी।

 

त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार 3 से 6 फरवरी दोपहर 12:00 से

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह दोपहर 4.00 से शाम 7:00 बजे तक होगा।

शनिवार 3 फरवरी को गणेआदिदेव पूजन भागवतकथा महात्म एवं मंगल चरण रविवार 4 फरवरी नारद संवाद पांडव चरित्र एवं श्री शुकदेव आगमन कुमार 5 फरवरी कपिलदेवहूति संवाद एवं ध्रुव चरित्र दरबार 6 फरवरी प्रहलाद चरित्र भगवान वामन अवतार श्री राम अवतार एवं कृष्ण जन्मोत्सव बुधवार 7 फरवरी श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं गिरिराज पूजा छप्पन भोग गुरुवार 8 फरवरी महारास

कथा मथुरा गमन उद्धव चरित्र श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव शुक्रवार 9 फरवरी श्री सुदामा चरित्र कथा विश्राम एवं फूल होली महोत्सव शनिवार 10 फरवरी 10 फरवरी हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा के श्रीमद भागवत कथा का समापन।दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा का साधना भक्ति चैनल से लाइव प्रसारण किया जायेगा।

 

*विशाल पंडाल में प्रवेश- निकासी बैठक की समुचित व्यवस्थाएं*

राहुल बाग में कथा स्थल को विशेष रूप से सजाने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है।विशाल पंडाल के लिये डोम बनकर तैयार है जिसमें खूबसूरत विद्युतीय सजावट की गयी है।कथा स्थल में श्रोताओं को आने जाने के लिये 4गेट रहेगे।।महिलाओं पुरूषों की बैठक व्यवस्थाएं अलग अलग होगी।।एक निश्चित स्थान पर चौपाटी की व्यवस्था की गयी है।बता दे कि संकटमोचन सरकार द्बारा अर्जी स्वीकार होने पर व्यक्ति को महाराज जी स्वयं मंच से हजारों की भीड में बुलायेगे तथा संकटमोचन धाम दादागुरु के आशीर्वाद से समस्या का समाधान करेगे।

*समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगाने के नियम अपनाये*

संकटमोचन धाम में अर्जी लगाने के लिये लोग अपने पूजा घर व हनुमान मंदिर में संकटमोचन धाम का 11बार स्मरण करते हुये एक सूखा नारियल लाल कपडे में लपेटकर रखे और इच्छानुसार द्रव्य रखकर एक दीपक प्रज्जवलित करें।।अर्जी स्वीकार होने की प्रार्थना करे रोज पूजा करते समय स्मरण करे वायु बेग के जरिये आपकी आवाज संकट मोचन धाम तक पहुंचेगी।।

दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया)एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी श्री नरेश अग्रवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल पप्पू सरावगी संजू नाकरा भवानी तिवारी सहित आयोजन टीम एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।कल 1बजे दोपहर घंटाघर से प्रारंभ होने वाली कलश शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!