संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की मनाई जाएगी 285 वी जयंती
बंजारा समाज द्वारा सांडस कला में किया गया बैठक का आयोजन
दैनिक प्राईम संदेश कुणाल दशोरे
बुरहानपुर(मोहम्मद इकबाल) | नेपानगर तहसील अंतर्गत ग्राम सांडस कला में संत शिरोमणि सेवा लाल महाराज की 285 जयंती मनाने के लिए समाजजनों में हर्ष का माहौल बना हुआ है इसी संदर्भ में करणपुरी महाराज के सानिध्य में बंजारा समाज के युवाओं द्वारा गुरुवार को ग्राम सांडस कला में बंजारा समाज की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सांडस कला के बड़े बुजुर्ग शामिल हुए और सर्व समिति से संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की जयंती मनाने के लिए अपनी सहमति दी गई और इस पर रूपरेखा बनाई गई बंजारा समाज के लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया |