Breaking News in Primes

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कथा स्थल राहुल बाग का किया निरीक्षण

0 406

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कथा स्थल राहुल बाग का किया निरीक्षण*

 

*भारी भीड के मद्देनजर यातायात सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश*

 

कटनी-: राहुल बाग में आगामी 2फरवरी से 9फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार का विराट आयोजन किया जा रहा है।

संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008

पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करेगे तथा दिव्य दरबार में स्वीकृत अर्जी पर लोगों की समस्या का समाधान भी करेगें।

आज दोपहर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने विशाल पंडाल का अवलोकन किया तथा भारी भीड के मद्देनजर यातायात व्यवस्था एवं कथा स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये।एसपी ने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रवीण बजाज पप्पू भैया व आस्था परिवार टीम को श्रोताओं के आवागमन वाहन पार्किंग संबंधी जानकारी दी।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केडिया कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा श्री अभिलाष दीक्षित संजू नाकरा राहुल बजाज पप्पू दुबे सुबोध शर्मा पप्पू अग्रवाल श्री टिल्लू सिंघानिया किशन तीर्थानी श्री अजय शर्मा पावस अग्रवाल पप्पू सरावगी पंकज सरावगी राजा अग्रवाल भवानी तिवारी सहित आयोजन समिति के लोग मौजूद थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!