लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*शहर की अराजक यातायात व्यवस्था से एक्शन मोड पर महापौर*
*महापौर ने नगर निगम में अतिक्रमण दल व यातायात पुलिस विभाग की बैठक में दिये सख्त निर्देश*
कटनी -: नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर में अराजक यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये प्रयास किये जा रहे है।
आज सोमवार को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महापौर कक्ष में एक आवश्यक बैठक आयोजित की बैठक में निगम अतिक्रमण प्रभारी की टीम एवं यातायात पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि शहर में अराजक यातायात को शीघ्र दुरूस्त किया जाये तथा निगम अतिक्रमण दल व यातायात पुलिस टीम संयुक्त रूप से सडक तक फैले अतिक्रमण को हटाने नोटिस जारी करे एवं सख्त कार्यवाही कर अराजकता से छुटकारा दिलाये।शहर के मुख्य मार्गो में सडक तक फैले बेजा अतिक्रमण को तत्काल हटाने कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
महापौर ने शहर के व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों से अपेक्षा की है कि सभी के सहयोग से शहर की अराजक यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है जिन लोगों ने सडक तक अतिक्रमण कर रखा है वे स्वयं अपने अतिक्रमण हटाकर में सहयोग प्रदान करे और निगम की कार्यवाही से बचे।।