Breaking News in Primes

सर्व सहमति से चयन हुआ तहसील बिहारपुर भवन का स्थल जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

0 155

लोकेशन

जिला सुरजपुर बिहारपुर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

सर्व सहमति से चयन हुआ तहसील बिहारपुर भवन का स्थल जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन*

 

ज्ञात हो कि तहसील बिहारपुर भवन निर्माण की स्वीकृति पिछले बचट सत्र में स्वीकृत हुई थी जिसके भूमि का चयन में भ्रामक न्यूज़ फैलाया जा रहा था उपरांत इसके आज 29 जनवरी 2024 को शासकीय भूमि डिपो के पास बिहारपुर सरपंच, उपसरपंच एवं जनपद सदस्य, सरपंच बेगारीडाड़, सरपंच नवगई, सरपंच अवंतिकापुर, सरपंच पासल, सरपंच सेमरा, सरपंच विशालपुर, सरपंच उमझर, सरपंच कुबेरपुर, जनपद सदस्यों तथा समस्त जनप्रतिनिधियों के सर्व सहमति से उक्त स्थान का चयन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि तथा जनता एक ही सुर में उक्त स्थान डीपो में तहसील भवन के निर्माण से सभी ग्राम पंचायत के आम जनता के लिए सबसे उत्तम स्थल बताया एवं क्षेत्र वासियों के लिए आवागमन के लिए बेहतर स्थान बताया गया। उक्त स्थल पर श्री संजय राठौर तहसीलदार बिहारपुर, जिला मंत्री भाजपा शिवप्रसाद सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा लक्ष्मण जायसवाल, उपेंद्र गुप्ता, बिहारपुर के सरपंच व जनपद सदस्य , नवगई के सरपंच व जनपद सदस्य,बेगारीडाड़ के सरपंच, थाड़पाथर के सरपंच व जनपद सदस्य, नवाटोला के सरपंच, पासल के सरपंच, विशालपुर के सरपंच, नवाटोला के सरपंच कुबेरपुर के सरपंच, सेमरा के सरपंच,राजेश, रूपनारायण, संजय, नवनीत, सौरभ, दिनेश, शैलेश, दिलकेश, बबुआराम, व क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!