मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाएं- कलेक्टर दुबे
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं को प्रदान किए इपिक कार्ड
कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
रायसेन 25 जनवरी 2024
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दुबे द्वारा मॉ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है। इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ निर्धारित की गई है।
कलेक्टर दुबे ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत सशक्त बनाएं। मतदाता सूची जितनी अधिक शुद्ध और अद्यतन होगी लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इसके लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही नागरिक अपना परिजनों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। सशक्त लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मतदाता होता है। संविधान में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान करने का अधिकार मिला है इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। अब नवीन मतदाता वर्ष में चार बार 01 जनवरी 01 अप्रैल 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब मतदाता स्वयं ऑनलाईन नाम जुड़वाने संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर दुबे ने कहा कि इस वर्ष हुए विधानसभा निर्वाचन में जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इसमें निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ पत्रकार साथियों सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न महिला कर्मचारियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हेतु जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मतदाता जागरूकता बढ़ी और जिले में पहली बार 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं में अपने मताधिकार और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता आई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के उद्देश्य और निर्वाचन गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में एएसपी कमलेश कुमार द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई।
नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित शासकीय सेवक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में कलेक्टर दुबे द्वारा नवीन मतदाता कु. आकांक्षा ठाकुर कु. रूचि कुशवाह गुलशन पटेल विकास जाटव रोहित लोधी सहित अन्य नवीन मतदाताओं को इपिका कार्ड प्रदान किए गए तथा मतदाता जागरूकता बैच लगाए गए। इनके अतिरिक्त महिला मतदाता रानू राजपूत स्वीप आइकॉन और थर्ड जेण्डर मतदाता सुश्री पलक वरिष्ठ मतदाता श्यामसुंदर सक्सेना तथा पीएन साहू दिव्यांग मतदाता कमल झारिया और युवा मतदाता कु. महक मालवीय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सेक्टर अधिकारी बीएलओ तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम में कलेक्टर दुबे ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे एसडीएम मुकेश सिंह सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी और मतदाता उपस्थित रहे।