Breaking News in Primes

कतिया समाज संगठन बैतूल में जिला अध्यक्ष पद का चयन किया गया

0 249

लोकेशन बेतूल प्राइम टीवी न्यूज़ जिला संवाददाता योगेश गोस्वामी

 

हेडिंग कतिया समाज संगठन बैतूल में जिला अध्यक्ष पद का चयन किया गया

 

एंकर

आज दिनांक 21 जनवरी सन 2024 दिन रविवार को मध्य प्रदेश कटिया समाज संस्था भोपाल पंजीयन क्रमांक 10277 के तहत होटल ग्रीन पार्क बैतूल में श्री बनवारी अकोले को निर्विरोध कटिया समाज संगठन का जिला अध्यक्ष चुना गया है जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार अमरवंशी के द्वारा विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया मैं परवेक्षो की नियुक्ति की गई जिसमें श्री आर बी सूर्यवंशी अध्यक्ष कटिया समाज संस्था भोपाल श्री के एल ब्रह्मवंशी महासचिव मध्य प्रदेश कतिया समाज संस्था भोपाल श्री सुंदरलाल नागवंशी युवक संगठन कार्यकर्ता श्री दिनेश साल्वे रतन स्वरूप बरसे डबल पटेल यशवंत सिंगर हरिशंकर हेनोट मुन्नीलाल बेलवंशी रामकिशोर जनपद सदस्य धर्म दास सुनील भर से समिति के अध्यक्ष मदन ठाकरे टीकाराम नागवंशी एवं अन्य समाज कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उनके सामने अध्यक्ष का चुनाव किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!